SongsList > Ga Mere Man Ga by Deepika Uppuluri
Download : Ga Mere Man Ga
Lyrics: Ga Mere Man Ga
गा मेरे मन गा , तू गा मेरे मन गा
यूँही बिताये जा दिन ज़िंदगी के
तेरी टूटी हुई वीना कहे तुझको हैं जीना जीवन को निभा
चाहे भर भर आये चाहे दुख बरसायाए तेरी नैनों की घटा
तू नैन मत छलका गा मेरे मन गा तु गा मेरे मन गा
ये हैं दुनिया के मेले , तुझे फिरना अकेले सह सहके सितम
नफ़रत का दीवाना , नहीं समझा ज़माना तेरे दुख तेरा घम
खा धेस और मुसकान, गा मेरे मन गा , तू गा मेरे मन गा
हर सू हैं अंधेरा , फिर कौन हैं तेरा जो मैं कहूँ ज़रा सुन
मेरी खो गयी पायल , मेरे गीत हैं घायल मेरी ज़ख़्मे हैं गुम
फिर भी तू झूमे जा, गा मेरे मन गा यूँही बिताये जा दिन ज़िंदगी के गा मेरे मन गा , तू गा मेरे मन गा |