SongsList > Jaane Do Na by Shilpa Uppuluri
Download : Jane Do Na
Lyrics: Jane Do Na
जाने दो ना, जाने जाने दो ना, मुझे तो जाने दो ना छोड़ो बाहें मेरी, मुझे तो जाने दो ना
ना ना ज़िद ना करो, ना ना ना ऐसे ज़िद ना करो तुम्हें मेरी कसम है, सुनो जाने भी दो ना
ऐसी क्यूँ है, क्यूँ है ऐसे जल्दी रूको ज़रा
ठहरो ठहरो अभी, करो थोड़ा यकीन ऐसी बेताबियाँ अच्छी होती नही
रोको ज़रा जज़्बात को, समझा करो हालत को आएगी आएगी मिलने की भी घड़ी
हो ना हो ना इतने भी तो हो ना बेसबर
इस हाल में डरता है दिल, एक शर्म सी इसमें शामिल
छेडो ना यू एहसास को, दो ना हवा इस प्यास को आयेगी आएगी मिलने की भी घड़ी |