SongsList > Mera Dil Ye Pukare by Shilpa Uppuluri
Download : Mera Dil Yeh Pukare
Lyrics: Mera Dil Ye Pukare
मेरा दिल ये पुकारे आजा मेरे घम के सहारे आजा
भीगा-भीगा है समा ऐसे में है तू कहाँ मेरा दिल ये पुकारे आजा..................
तू नहीं तो ये रुत, ये हवा क्या करूँ, क्या करूँ
दूर तुझ से मैं रह के बता क्या करूँ, क्या करूँ सूना-सूना है जहाँ, अब जाऊँ मैं कहाँ बस इतना मुझे समझा जा
आँधियाँ वो चलीं, आशियाँ लूट गया, लूट गया
प्यार का मुस्कुराता जहाँ लूट गया, लूट गया एक छोटी सी झलक, मेरे मिटने तलक ओ चाँद... ओ चाँद मेरे दिखालजा |