SongsList > Neel Gagan Ke Chaav Mein by Shilpa Uppuluri
Download : Neel Gagan Ke Chaav Mein
Neel Gagan Ke Chaav Mein Lyrics:
नील गगन के छाव मे दिन रैन गले से मिलते है
दिल पंछी बन उड़ जाता है हम खोये-खोये रहते है
आ.आ
जब फूल कोई मुस्काता है प्रीतम की सुगंध आ जाती है
नस-नस मे भँवर सा जलता है मधुमा की जलन तड़पाती है
यादों की नदी घिर आती है, हर मौज में हम तो बहते है
दिल पंछी बन उड़ जाता है हम खोये-खोये रहते है
आ.आ
कहता है समय का उजियारा इक चंद्र भी आने वाला है
इन ज्योत की प्यासी अखियन को अखियों से पिलाने वाला है
जब पात हवा से बजते है हम चौंक के राहे ताकते है
दिल पंछी बन उड़ जाता है हम खोये-खोये रहते है आ.आ
|