SongsList > Tum Mere by Deepika Uppuluri
Download : Tum Mere
Lyrics: Tum Mere
तुम मेरे मैं तेरी तेरे चरण कमल की चेरी
जनम जनम की तेरी पुजारन लाई भरके तेरा प्यार
सलोने सय्याँ इसको करो स्वीकार
एक प्राण दो तन हैं हमारे जुग जुग के हम साथी
संग संग हैं ऐसे पिया हम जैसे दिया और बाती
आशा मिली नयी कलियाँ खिली देखो जीवन में लाई बहार सलोने सय्याँ इसको करो स्वीकार
बीती दुख की वो अंधियारी घड़ियाँ ज्योत सुहाग की चमके
हाथों में कंगना खन खन करे मेरी माथे की बिन्दिया दमके
सब दुखड़े भूले गोदीमें झूले सपनों का ये संसार सलोने सय्याँ इसको करो स्वीकार |